बाराबंकी, अप्रैल 21 -- बाराबंकी। मनरेगा के धन के दुरुपयोग का क्रम थम नहीं रहा है। देवा ब्लाक के जबरीकला गांव में हुई धांधली के बाद दरियाबाद के कमोली गांव में धांधली जांच के बाद खुलकर सामने आई है। जिसमें तत्कालीन सचिव द्वारा धनराशि निकाल ली मगर पंचायत भवन की मरम्मत नहीं कराई है। इतना ही नहीं उक्त मरम्मत के कार्य की पत्रवली भी गायब है। दरियाबाद के ग्राम पंचायत कमोली में हुई गड़बड़ी को लेकर इसी गांव के रहने वाले अधिवक्ता अंबुज श्रीवास्तव ने शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया था कि सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए 69 हजार पांच सौ रुपए प्रधान के खाते में भेजे गए। इसके साथ ही पंचायत भवन की मरम्मत के लिए धनराशि निकालने के बावजूद काम नहीं कराया गया। इस मामले की आन लाइन शिकायत 21 मार्च को की गई थी। जिस पर बीडीओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह, ...