बरेली, मार्च 8 -- नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव (सहकारिता) सौरभ बाबू ने शुक्रवार को भोजीपुरा के गांव बिल्वा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। नव निर्मित पंचायत भवन के फर्श की टूटी टाइल्स देख सौरभ बाबू उखड़ गए। नोडल अधिकारी ने बिल्डिंग का निर्माण करने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। साथ ही फर्श की टाइल्स बदलने के बाद ही पंचायत भवन का हैंडओवर लेने को कहा। चौपाल के दौरान बिल्वा के बुजुर्गों ने वृद्धावस्था पेंशन रुकने की शिकायत की। सौरभ बाबू ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को बुजुर्गों की डिटेल नोट कर शिकायत का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। गांव के गरीबों ने सौरभ बाबू से राशन कार्ड बनवाने की मांग की। नोडल अधिकारी ने आपूर्ति अधिकारी को ग्रामीणों के राशन कार्ड के आवेदन कराने को कहा। मृतक और शिफ्ट होने वाले लोगों के राशन कार्...