कोडरमा, सितम्बर 11 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम पंचायत खरियोडीह स्थित पंचायत भवन में चहारदीवारी निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया। ग्रामीणों की आपत्ति के चलते कार्य बीच में रुक गया था। बुधवार को सीओ सारांश जैन खुद खरियोडीह पहुंचे और पंचायत भवन परिसर में बैठक कर ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत की। सीओ के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों और मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव के बीच सहमति बनी और विवाद का समाधान हो गया। गौरतलब है कि जिला परिषद मद से चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास कुछ माह पूर्व जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने किया था। लेकिन ग्रामीणों ने भूमि को रैयती जमीन बताते हुए निर्माण पर आपत्ति दर्ज की थी। अब मामला सुलझ जाने के बाद चहारदीवारी निर्माण कार्य पुनः शुरू किया जाएगा। बैठक में शिवशंकर यादव, मन...