अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। रात में चोरों ने जलालपुर ब्लॉक के बड़ेपुर गांव स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर सिस्टम समेत जरूरी अभिलेख चोरी कर लिए। घटना की जानकारी सुबह हुई, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुबह पंचायत भवन पर सहायिका ड्यूटी के लिए पहुंची तो भवन का ताला टूटा मिला। अंदर रखे कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, सीपीयू, डीवीआर और कई महत्वपूर्ण अभिलेख गायब थे। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। ग्राम प्रधान विनोद गुप्त ने बताया कि सुबह कुछ मजदूर पंचायत भवन से तसला लेने पहुंचे थे, तभी उन्होंने ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद चोरी की जानकारी हुई। ठंड के मौसम में लगातार हो रही चोरी की घटन...