गाजीपुर, फरवरी 4 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र में बीते देर रात्रि को‌ चोरों ने रमवल पंचायत भवन का ताला तोड़कर करीब पच्चास हजार से अधिक के भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई तो उनमें हडकंम्प मच गया। इसकी जानकारी लोगों ने सम्बंधित थाना पुलिस को दी। चोरी की घटना सुहवल था‌ना क्षेत्र के रमवल गाँव की है,जहाँ चोरों ने बीते देर रात्रि को पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखी कचरा वाहन( ई- रिक्शा) में लगे करीब साठ हजार के चार बैट्री खोल लिए और वाहन‌ को ढकेलकर खेत में छोड दिया,जबकि उसी गाँव में एक ट्रैक्टर से एक और बैट्री खोल कर चुरा लिया। इस मामलें में ग्राम प्रधान रूबी खान ने पुलिस को‌ लिखित सूचना दी। सुहवल प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि चोरी सूचना मिली है,मामलें की छानबीन की जा रह...