सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- भदैया, संवाददाता। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुपसाड़ गांव स्थित पाल्हनपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। ताला तोड़कर भवन के अंदर घुसे और इनवर्टर, दो बड़ी बैट्रियां आदि उठा ले गए। शुक्रवार सुबह जब पंचायत सहायक नंदनी भार्गव कार्यालय पहुंचीं तो मुख्य दरवाज़े और कार्यालय कक्ष के ताले टूटे मिले। अंदर का सामान बिखरा था और इनवर्टर, बैटरी समेत अन्य सामग्री गायब थी। उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान राजेश यादव और सचिव संगीता सरोज को दी। प्रधान और सचिव ने घटना की लिखित तहरीर शिवगढ़ थाने में दी है। इस संबंध में एसओ चंद्रभान वर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...