चंदौली, जून 30 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान, संवाद। सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर गांव के पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों बीते रविवार की देर रात हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। इसकी जानकारी सुबह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौका मुआयना कर मामले की छानबीन करने में जुटी है। क्षेत्र के लोकमनपुर गांव स्थित पंचायत भवन का बीते रविवार की देर रात चोरों ने ताला तोड़कर सामान चुरा लिया। इसमें इनवर्टर,बैटरी,कम्प्यूटर चेट,टाइल्स आदि शामिल हैं। चोरी की घटना की जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गये। ग्राम प्रधान के तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...