सोनभद्र, नवम्बर 5 -- वैनी, (सोनभद्र),हिन्दुस्तान संवाद। खेल मैदान में बन रहे पंचायत भवन और छह माह में ही सीसी रोड खराब होने से नाराज नगवां ब्लाक के झरना गांव के ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। उन्होंने खेल मैदान में पंचायत भवन बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा छह माह में ही खराब हुई सीसी रोड की जांच कराकर मरम्मत कराए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत झरना में खेल मैदान में नया पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार विश्वा में खेल मैदान में अगर पंचायत भवन का निर्माण हो गया तो बच्चों के खेलने के लिए या फिर अन्य कार्यों के लिए जगह का अभाव हो जाएगा। ग्राम पंचायत की और जमीन गांव में पड़ी हुई है वहां पर पंचायत भवन का निर्माण हो। ग्रामीण सुरेश पटेल, ला...