लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- लखीमपुर, संवाददाता। पंचायत भवन निर्माण के लिए बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत पेनौरा को करीब ढाई महीना पहले धनराशि दी गई थी। पंचायत भवन निर्माण की प्रगति देखने सोमवार को डीपीआरओ विशाल सिंह पहुंचे तो पता चला कि यहां अभी नीव स्तर तक ही काम हुआ है। इसी तरह से खागी ओयल में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण भी धीमा मिला। डीपीआरओ ने प्रधान व सचिव को नोटिस जारी की है। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि पेनौरा में पंचायत भवन निर्माण के लिए करीब ढाई महीना पहले 17.46 लाख की धनराशि दी गई थी। वहीं करीब तीन लाख रुपए मनरेगा मजदूरी का दिया जाएगा। निरीक्षण में पता चला कि यहां अभी नीव स्तर तक ही काम हुआ है। इस पर नाराजगी जताते हुए प्रधान व सचिव को नोटिस जारी की है। स्पष्टीकरण के साथ ही काम तेज करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा खागी ओयल में अत...