मधेपुरा, जुलाई 12 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मधुकरचक भित्ता टोला बरबिघिया बहियार में विवादित जमीन का मामला सुलझाने के लिए महादलित परिवार के लोगों द्वारा पंचायत बैठाने की मांग करने पर दबंगो ने गोली चला दी। छाती में गोली लगने के से मौके पर ही सिताब ऋषिदेव (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा- तफरी मच गयी। बताया गया कि जमींदार शिवनारायण पाठक, जयनारायण पाठक की जमीन को लेकर मधुकरचक के ही कैलाश यादव और महादलित समुदाय के लोगों के बीच विवाद चल रहा था। हरबे- हथियार के साथ पहुंचे एक पक्ष के लोग जमीन जोतने लगे। इस दौरान प्लॉट में लगे आम के पांच पेड़ को भी काट दिया गया। इसका पता चलते ही महादलित समुदाय के लोग खेत पहुंच गए। महादलित परिवार के लोग खेत जोतने से रोकने की हिम्मत नहीं कर पाए। वे लोग पंच...