बरेली, मई 31 -- विकास खंड आलमपुर जाफराबाद में क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्य के लिए करीब ढाई करोड़ के प्रस्ताव पारित किये गये। अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख आरती यादव की अध्यक्षता में बीडीसी मीटिंग में मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने वर्तमान भाजपा सरकारों द्धारा कराये जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं व उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब को फ्री राशन वितरण शुरू कराया। आयुष्मान कार्ड, हर घर जल योजना, उज्ज्वला योजना, आवास, शौचालय आदि तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानों ने गांव में खोदकर छोड़ दी गईं गलियों के बारे में बताया तथा आयुष्मान कार्ड बनने में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी। सरदारनगर के देवेन्द्र ने गांव के तालाबों में गंदगी का अंबार होने से पशुओं को पा...