बागपत, अगस्त 25 -- यूपी के बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी का रिश्ता टूट जाने पर नगर की छपरौली चुंगी पर एक विवाह मंडप में लड़का और लड़की पक्ष के बीच पंचायत हुई। वहीं, रिश्ता टूटने से नाराज महिला ने युवक को थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। जब युवक को बचाने आए उसके परिजन आए तो उनके साथ भी मारपीट हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। नगर की पट्टी मेहर के रहने वाले सोमपाल ने बताया कि अपने दामाद के छोटे भाई का रिश्ता नगर की चौधरान पट्टी की एक युवती के साथ कराया था। दोनों परिवारों के बीच मनमुटाव के चलते रिश्ता टूट गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौते के लिए नगर की छपर...