लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- 1500 तक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को स्वयं की आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने को सरकार ने पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साह पुरस्कार योजना शुरू की। इसमें ग्राम पंचायत की जितनी आय होगी उसका पांच गुना प्रोत्साहन सरकार देगी। शासन ने ऐसी ग्राम पंचायतों के आवेदन योजना के तहत मांगे। खीरी जिले से ऐसी 40 ग्राम पंचायतें हैं जो पुरस्कार के लिए पात्र हैं। इन ग्राम पंचायतों के आवेदन शासन को भेजे गए हैं। जिस ग्राम पंचायत की अपने निजी संसाधनों से जितनी आय हुई उसका पांच गुना पुरस्कार सरकार देगी जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य होंगे। ग्राम पंचायतें अपने निजी सोर्स से अपनी आय बढ़ाएं इस पर सरकार का फोकस है। जिले की 188 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनकी आबादी 1500 या इससे कम है। इन ग्राम पंचायतों में से उन पंचायत प्रोत्साहन पुरस्क...