जमुई, सितम्बर 12 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता प्रखंड के खिलार पंचायत के पवना स्थित बम काली मैदान में पंचायत प्रीमियर लीग मैच का समापन समारोह पूर्वक किया गया। फाइनल मैच में ब्लू स्ट्राइकर ने वाइट वाइलेंस को रोमांचक मैच में तीन रन से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि झाझा के जद यू विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी दिए। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री रावत ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी अच्छा कर युवक अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते है। ग्रामीण युवाओं के खेल प्रतिभा निखारने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण मनरेगा द्वारा कराए। लीग मैच का आयोजन संघर्ष एजुकेशन और एम आई टी कंप्यूटर दिग्घी के बैनर तले किया गया। जिसमें खिलार पंचायत के आठ टीम ने हिस्सा लि...