मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मड़वन, एक संवाददाता। झखड़ा शेख पंचायत में प्रवेश द्वार पर मुखिया दिनेश यादव ने अपने दादा स्व. देवनारायण राय का नाम लिखवा दिया, जिसके विरोध में ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया। शनिवार को राजू कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और हंगामा किया। बीडीओ को आवेदन देकर नाम हटवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि करजा से झखड़ा जाने वाली सड़क पर पंचायत सीमा की शुरुआत में षष्ठम योजना के तहत प्रवेश द्वार बनाया गया है, लेकिन उस पर मुखिया के दादा का नाम अंकित कराना पंचायत की गरिमा के विपरीत है। मुखिया दिनेश यादव ने कहा कि कुछ लोगों ने आवेदन दिया है। प्रशासन जांच करेगा और जो आदेश मिलेगा, उसका पालन करेंगे। बीडीओ अर्चना कुमारी ने ग्रामीणों को शांत कराया और विवादित नाम हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि ...