संभल, मई 26 -- आजाद रोड स्थित संजीवनी पैलेस में महारानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अहिल्याबाई द्वारा समाज हित में किए गए कार्यो को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी अहिल्याबाई होलकर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सदस्य मोहनलाल सैनी ने कहा अहिल्याबाई द्वारा किए गए कार्यो केा भुलाया नहीं जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री गुलाब देवी ने कहा अहिल्याबाई होल्कर ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने मछली, पशु-पक्षी, नदी, तालाब, कुएं-बावड़ी, पेड़-पौधे यहां तक कि मिट्टी के संरक्षण की तक बात की...