पलामू, जुलाई 29 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को सात सूत्री मांगों को लेकर नावा बाजार प्रखंड कार्यालय के सामने पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना दिया। धरना के समापन पर पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। एक दिनी धरना में पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना हक अधिकार के लिए सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रमुख विद्या देवी ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायती राज अधिनियम 1994 एक्ट के तहत ग्रामीण जनप्रतिनिधि का हक अधिकार का हनन राज्य सरकार कर रही है। इससे पंचायत का विकास बाधित हो रहा है। पंचायत का आम नागरिक विकास पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। राज्य सरकार ने 60% वित्त आयोग की राशि रोक कर रखी है। पंचायत का विकास कार्य की गति धीमी हो गई है। नावा बाजार के जिला परिषद सदस्य रीना देवी ने कहा कि ...