रांची, सितम्बर 16 -- तोरपा, प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने मंगलवार को विधायक सुदीप गुड़िया के तपकरा स्थित आवासीय कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा पंचायत प्रतिनिधि लोकतंत्र के असली ताकत हैं। गांव के विकास में इनकी भूमिका सबसे अहम हैं। उन्होंने कहा पंचायत का खुद का आमदनी हो इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा 15वें वित आयोग का पैसा जल्द मिलेगा। पंचायत को सशक्त बनाया जायेगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा। इस मौके पर जिप सदस्य सुशांति कोंगाडी, मुखिया रोशनी गुडिया, पुष्पा गुड़िया, अनास्तासिया आइन्द, शिशिर तोपनो, विमला डोडराय, रोस प्रतिमा सोरेंग, राहुल केसरी, जोनसन आइन...