मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मीनापुर। प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों के चार पदों के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 20 जून तक नामांकन होना है। उन्होंने बताया कि नंदना के पंसस के निधन के बाद से पद रिक्त है। वहां नौ जुलाई को उपचुनाव होना है। इसके अतिरिक्त एक वार्ड सदस्य और दो पंच के लिए उपचुनाव होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...