पटना, जुलाई 9 -- पंचायत प्रतिनिधियों और पंचायती राज विभाग के कर्मियों के क्षमतावर्द्धन और प्रशिक्षण के लिए पंचायती राज विभाग और सी 3 संस्था के बीच बुधवार को करार हुआ। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और विभाग के सचिव मनोज कुमार की उपस्थिति में पंचायती राज निदेशक प्रशांत कुमार सीएच और सी 3 की कार्यकारी निदेशक डॉ. अपराजिता गोगोई ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। पंचायती राज मंत्री ने अपने कार्यालय कक्ष में हुए इस समझौता ज्ञापन को पंचायतों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ ग्राम पंचायत के तहत मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सारण, किशनगंज, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद और दरभंगा जिलों में यह संस्था काम करेगी। महिला हितैषी ग्राम पंचायत के तहत पटना, नालंदा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा रोहतास में बिहार राज्य...