बोकारो, सितम्बर 2 -- अंगवाली। डीएमएफटी कोष से पेटरवार प्रखंड के अंगवाली दक्षिणी पंचायत अंतर्गत अंगवाली टी मोड़ से गाभरमोचरो होते सलगाकोचा चढ़ाई तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लिया गया। प्रतिनिधियों ने सड़क पर नियमित पानी नहीं डाले जाने की बात कही। सुखा पड़ने से ढलाई आंशिक रूप से एकाध स्थल पर चटकने की बात कही। इधर, संवेदक द्वारा नियमित सड़क पर पानी डालने की बात कही गई है। पूर्व मुखिया अशोक प्रगनैत, उपमुखिया मोहन मांझी, पंसस जीतलाल सोरेन, ललन सोनी, लोविश्वर मरांडी, दुलीचंद मांझी, गुणाराम मुर्मू, देवीलाल, बासुदेव, सम्पत, कालाचंद, गोविंद आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...