गिरडीह, नवम्बर 12 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुखिया, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को पैदल मार्च करते हुए प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। मार्च की शुरुआत गांधी चौक से की गई। जहां मार्च में मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों ने हाथ में बैनर तख्ती लिए सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए। धरना को सम्बोधित करते हुए मुखिया के साथ साथ सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने वेतन व पंचायत के विकास के लिए 15वीं वित्त की, आवास की राशि की अविलम्ब भुगतान की मांग की। पासवान ने कहा कि दो वित्तीय वर्ष से 15 वीं वित्त की रोकी गयी राशि को तत्काल पंचायतों को आवंटित किया जाए। राज्य वित्त आयोग की राशि तत्काल पंचायतों को आवंटित करने, स्वीक...