छपरा, अप्रैल 15 -- मकेर , एक संवाददाता। मकेर प्रखंड के मुखिया,सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच ने अपनी विभिन्न मागोॅ को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना- प्रदर्शन राज्य मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया।धरना प्रदर्शन के बाद एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया जिसमें 73संविधान संशोधन के अन्तर्गत बिहार के जनप्रतिनिधियों को मिलें अधिकार में कटौती नहीं करने, सरपंच और पंच को भी एमएलसी को वोट देने का अधिकार देने की चर्चा थी। ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरें के पहले अगर मुखिया,सरपंच के‌ मामले का समाधान सरकार नहीं करती है तो आगामी 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मधुबनी में होने वाले प्रोग्राम के दिन प्रदेश भर के मुखिया उनके समानांत...