गढ़वा, मई 17 -- केतार। प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित बीपीओ नीरज कुमार पाल पर मनमानी तरीके से मनरेगा योजना क्रियान्वयन व बिचौलियों की ओर से की जा रही वसूली के खिलाफ प्रमुख चंद्रावती देवी और पांच पंचायतों के मुखिया ने संयुक्त रूप से डीसी को आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बीपीओ का तबादला करने की मांग की है। पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि बीपीओ ने बिना पंचायत समिति से अनुमोदन कराए 15 डोभा तालाब की योजना स्वीकृत कर दी है, उसे रद्द कराया जाए। साथ ही उनके द्वारा योजनाओं के आउट गोइंग करने व योजनाओं में कमीशन की मांग की जाती है। उससे लाभुकों को परेशानी हो रही है। मांग करने वालों में प्रमुख के अलावा मुखिया श्याम सुंदर बैठा, मुखिया मूंगा साह, मुखिया मुन्नी देवी, मुखिया नीलम देवी, मुखिया ललीता कुमारी व अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...