पटना, सितम्बर 16 -- पंचायती राज से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने अधिकारों में कटौती के विरोध में मंगलवार को राजधानी पटना में प्रतिरोध सभा कर सरकार को घेरा। प्रतिरोध सभा का नेतृत्व कर रहे मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि पंचायतों के लिए सरकार की घोषणा को अधिकारी लागू नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेताया कि पंचायत प्रतिनिधियों की मांगें पूरी नहीं मानी गईं, तो आगामी चुनाव में सत्तापक्ष को नुकसान उठाना होगा। पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने कहा कि ग्राम कचहरियों के पास प्रहरी आदेशपाल तक नहीं हैं, जो नोटिस का तामीला करा सके। मौके पर विनय भूषण, जयमाला कुमारी पासवान, मो. अहसान, अमित राज, गणेश चौधरी, हरेंद्र यादव, दिनेश राय, राजू वर्मा, रणविजय सिंह, नागेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। ये हैं मुख्य मांगें प...