पलामू, जुलाई 6 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के पांडू प्रखंड कार्यालय के समक्ष शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने एक दिनी धरना दिया। पांडू प्रमुख नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन का संचालन सिलदिली पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र साहनी ने किया। धरना में कई जिला परिषद सदस्य, मूखिया, पंचायत समिति सदस्य व सैकड़ो वार्ड सदस्य शामिल थे। धरना के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से प्रभारी बीडीओ रणवीर कुमार को मांगों से सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा। विभिन्न प्रतिनिधियों ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि जिन उम्मीदों को लेकर क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना समर्थन देकर चुनाव जिताया था उन उम्मीदों पर कोई भी प्रतिनिधि खरा नहीं उतर रहा है। उनके अधिकारों को नहीं देकर सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। मांगों में ...