पटना, जुलाई 2 -- पंचायत प्रतिनिधियों से विभिन्न राजनीतिक दलों से आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 फीसदी टिकट की मांग की है। बुधवार को दारोगा राय ट्रस्ट भवन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में पिछली कई मांग पूरा करने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। बैठक में तय किया कि लंबित मांगों को लेकर अगस्त के प्रथम सप्ताह में बापू सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों का महाजुटान होगा। सरकार से पंचायती राज आयोग गठित करने की भी मांग की। बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद बिहार की सरकार प्रतिनिधियों के प्रति सकारात्मक रूख दिखाई है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को मजबूती ...