गिरडीह, अप्रैल 28 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड में नल-जल, सोख्ता गड्ढा निर्माण में अनियमितता पर शनिवार देर शाम गहन मंथन किया गया। अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने की जबकि बैठक का संचालन उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने किया। धुरेता के पंसस अंजन सिन्हा ने कहा कि पंचायत समिति की नियमित बैठकें नहीं हो पा रही है। लघु सिंचाई, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, उद्यान, बिजली, स्वास्थ्य, वन विभाग के कार्यों में भारी अनियमितता है। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की कमेटी इन योजनाओं का निरीक्षण करेगी। बैठक में पंसस रणधीर वर्मा सद्दाम अंसारी, विकास कुमार, प्रतिनिधि दिनेश साहू, जिब्रो अंसारी ने कहा कि वेंडर मैटेरियल आपूर्ति किए बिना लाखों रुपए का वारा न्यारा कर रहे हैं। कहा कि वेंडर प्रणाली को खत्म कर सीधे लाभुकों के खाते में राशि का भुगतान किया जाए...