गिरडीह, जुलाई 2 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत में 22 चापानल महीनों से खराब है। इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत लगातार पंचायत के प्रतिनिधियों से की एवं खराब चापानलों को बनाने की मांग की गई। पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को आवेदन देकर खराब पड़े चापानलों की मरम्मत किए जाने की मांग की गई है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि चापानलों के खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग को सौंपे गए मांग पत्र में पंचायत प्रतिनिधियों ने यह भी कहा है कि विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है, मगर फंड नहीं होने की बात कही जाती है। फंड आने पर मरम्मत किए जाने की बात कही जाती है। पंचायत प्रतिनिधियों ने आवेदन की प्रतिलिपि बगोदर ...