गिरडीह, नवम्बर 20 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सिद्धो-कान्हू विद्यालय में बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक में अपने हक अधिकार के अलावा जनहित में सरकारी कार्य को पारदर्शी व सरल बनाने की मांग की है। बैठक के माध्यम से मानदेय भुगतान व विभिन्न योजना के लिए मद उपलब्ध कराने की मांग की गई। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड में बुधवार को प्रखण्ड प्रमुख सविता टुड्डू की अध्यक्षता में बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने आवाज बुलंद किया है। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर करने व जनहित में सरकारी कार्य सरल बनाने की मांग की। बैठक में मानदेय भुगतान से लेकर 15वीं वित्त की राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई। इस दौरान जनप्रतिन...