दुमका, अगस्त 8 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। आगामी राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत काठीकुंड प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव कुमार की अध्यक्षता में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत उन्मुखीकरण किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार दास के नेतृत्व में फाइलेरिया बीमारी, संक्रमण एवं बचाव पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलाए जाने वाले एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को जागरूक करने एवं स्वयं दवा खाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करने को कहा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड से अशोक कुमार मॉनिटर एवं प्रदीप सोरे...