रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 22 -- पंचायती राज विभाग, उत्तराखंड सरकार के सहयोग में रुद्र हिमालय जन जागृति समिति द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड अगस्त्यमुनि एवं जखोली की न्याय पंचायतों चोपता, सतेरा, कंडाली व सुमाड़ी में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायती राज निदेशक निधि यादव एवं जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही, जिससे प्रशिक्षण कार्यक्रम को सार्थक सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...