रुडकी, फरवरी 16 -- ग्राम्य विकास विभाग की तरफ से केयर इन नीड संस्था द्वारा मुंडाखेड़ा कलां गांव में दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को ई ग्राम, स्वराज पोर्टल के साथ ही सेवा का अधिकार व सूचना का अधिकार कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम्य विकास विभाग के वीपीडीओ सुशील सती ने मुंडाखेड़ा कलां के पंचायतघर में आयोजित शिविर की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने मनरेगा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि इसमें अपनी पंचायत के श्रमिकों को जॉब कार्ड बनाकर दिया जाता है। मनरेगा के तहत गांव में होने वाले विकास कार्यों में इन श्रमिकों को दिहाड़ी पर रखा जाता है। इसमें हर श्रमिक को साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। इसके बाद संस्था से आए मास्टर ट्रेनर गिरीश नौटियाल, गिर...