देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला पंचायत बोर्ड की विशेष बैठक सभागार में आयोजित की गई। इसमें समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर सुझाव साझा करने व अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई। साथ ही विकसित समर्थ उत्तर प्रदेश विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत सदस्यों से विकसित समर्थ उत्तर प्रदेश के लिए सुझाव मांगे गए। सदस्यों ने ग्रामसभा, क्षेत्र व जिला पंचायत क्षेत्रों के विकास का सुझाव दिया। रामपुर कारखाना के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि विकसित भारत के लिए प्रदेश के विकास की संकल्पना तैयार करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कार्य कर रहे हैं। उनके लक्ष्य को लेकर कार्य हो रहा है। पंचायत से लेकर नागरिकों से सुझाव मांग जा रहे हैं। नीचे से सुझाव से नई ऊंचाई मिले...