लखीसराय, मई 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान गया द्वारा 19 मई से 25 मई तक आयोजित एक महत्वपूर्ण सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण-सह विजिटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के चयनित 10 मुखिया को रविवार को भेजा गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि हैदराबाद में 07 दिवसीय प्रशिक्षण की सफलता को लेकर लखीसराय के 10 मुखिया बिपार्ड गया भेजे गए हैं। जिसमे भंवरिया से सुधा देवी, नोनगढ़ से जूली देवी, चौरा राजपुर से दीपा कुमारी, उरैन से सुधा देवी, कवादपुर से नीलम देवी, बुधौली बनकर से तेतरी देवी, सिरखिंडी से कुंती देवी, गोहरी से रवि कुमार, संग्रामपुर से दीपक कुमार, महिसोना से विपिन राम को भेजा गया। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों को राज्य से बाहर के ...