गिरडीह, अगस्त 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि पांच अगस्त को छह सूत्री मांगों को लेकर रांची स्थित विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। इस ऐतिहासिक आंदोलन में जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य शामिल होंगे। जिला परिषद की अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सरकार विफल साबित हो रही है। इनके द्वारा लगातार पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है, जिससे जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकारों और मांगों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि धरना में पूरे राज्य से 5000 से अधिक प्रतिनिधियों के जुटने की संभावना है, जो एकजुट होकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे। यह प्रदर्शन पंचायत व्यवस्था को मजबूत करन...