लातेहार, दिसम्बर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, उपमुखिया आदि पंचायत प्रतिनिधियों का लगभग एक साल से मानदेय बाकी चल रहा है। वहीं वार्ड सदस्यों को एक साल से अधिक से मानदेय बकाया चल रहा है। किस कारण उन पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय भुगतान नियमित नहीं हो पा रहा है,उन्हें कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय की ओर टकटकी लगाना पड़ रहा है। उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल आदि पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रमुख को प्रति महीने आठ हजार रुपये, उपप्रमुख को चार हजार, मुखिया को 2500 रुपये, उपमुखिया को 1200 रुपये, पंचायत समिति सदस्य को एक हजार और वार्ड सदस्य को पांच सौ रुपये प्रति महीने मानदेय निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इधर बीच मे करीब छह महीने का मानदेय का भुगतान किया गया था। मानदेय भुगतान की स्थिति क...