पटना, जुलाई 25 -- त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों की बैठक शुक्रवार को दारोगा प्रसाद राय ट्रस्ट भवन में हुई। पंचायत प्रतिनिधियों ने मनरेगा में तकनीकी स्वीकृति का दायरा बढ़ाने की मांग की। बिहार मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि पंचायतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्णय सकारात्मक है, लेकिन अधिकारी नहीं चाहते हैं कि पंचायती राज व्यवस्था मजबूत हो। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि मनरेगा में प्रशासनिक स्वीकृत का दायरा बढ़ा दिया गया, लेकिन तकनीकी स्वीकृति का दायरा नहीं बढ़ाया गया। यह साजिश है। मनरेगा में भारत सरकार के पत्र का हवाला देकर ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की मनरेगा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आर्म्स लाइसेंस, नल-जल योजना, सोलर लाइट आदि निर्णयों पर कुछ सत्ता के लोग अड़ंगा डाल रहे हैं। लम्बित मांगों के समर्थन...