मेरठ, दिसम्बर 7 -- यूपी के मेरठ में लिसाड़ी गेट के अहमदनगर में हुई पंचायत में हुक्का पानी बंद किए जाने के फैसले के चलते एक युवती का निकाह रुक गया है। युवती के परिजनों ने शनिवार रात बिरादरी के कुछ लोगों की पंचायत अपने घर बुलाई और प्रतिबंध हटाने की मांग की। दूसरी पक्ष को पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दो पक्षों में टकराव की सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। पुलिस ने पंचायत रुकवा दी और दो लोगों को हिरासत में लिया। बिना पुलिस की मौजूदगी किसी भी तरह की बैठक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लिसाड़ी गेट के चारदीवारी इस्लामाबाद निवासी इश्तियाक के बेटे फारुख का डेढ़ साल पहले समरीन निवासी शाहपीर गेट से निकाह हुआ था। निकाह के बाद दोनों में विवाद चल रहा था। अब समरीन के परिजनों ने कुछ दिन पहले पंचायत बुलाई थी। पंचायत ने तलाक देने और निकाह में हुआ खर्च...