रुद्रपुर, जुलाई 14 -- रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। डीएम भदौरिया ने बताया कि रेंडमाइजेशन के माध्यम से कुल 7,870 कार्मिकों को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ के रूप में नियुक्त किया गया है। जिले में पंचायत चुनाव के लिए कुल 1,574 मतदान पार्टियों का गठन किया गया है। इनमें से 10 प्रतिशत पार्टियां अतिरिक्त रूप से शामिल की गई हैं, ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके। चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने को सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण 17 से 22 जुलाई तक गांधी हॉल पंतनगर में आयोजित किया जाएगा। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान उप जिला निर्वाचन अध...