पाकुड़, अप्रैल 24 -- महेशपुर। एक संवाददाता पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहरग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रखंड के शहरग्राम पंचायत के शहरग्राम गांव में जलसहिया रुक्मणी देवी द्वारा इस अवसर पर पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा किया। उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण दो अंतर्गत गांव को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक प्रबंधन, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज के सहयोग से विभिन्न अवयवों का निर्माण किया जा रहा है। जैसे जल सोख्ता गड्ढा, वर्मी कंपोस्ट, पिट, भस्मक, इत्यादि इन अवयवों का उपयोग करके हम अपने गांव को स्वच्छ बना सकते हैं। पंचायत को मॉडल घोषित कर सकते हैं। जिसमें सामु...