पटना, मई 26 -- राज्य सरकार आपदा से निपटने में विभिन्न विभागों और पंचायत स्तर तक के कार्यालयों को सहभागी बनाएगी। इसके लिए योजना एवं विकास विभाग ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इसके अंतर्गत मौसम पूर्वानुमान के आंकड़े विभिन्न विभागों को साझा किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर के कार्यालयों को भी वे आंकड़े मुहैया कराए जाएंगे। विभाग गृह, आपदा, जल संसाधन, परिवहन, उर्जा, पर्यटन, वन और कृषि विभाग को मौसम पूर्वानुमान के आंकड़े देगा। इसके अलावा आपदा से निपटने वाले विभागों को भी ऐसी जानकारी दी जाएगी। बिहार मौसम केन्द्र को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वे अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के आंकड़े अन्य विभागों व दफ्तरों से नियमित रूप से साझा करेंगे। राज्य सरकार का मानना है कि योजना एवं विकास विभाग द्वारा मौसम पूर्व...