पटना, सितम्बर 5 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए के बिहार बंद पर हमला बोला है। शुक्रवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि ये लोग पंचायत तो छोड़िए एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते तो बेहतर होता। जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते हैं, वैसे ही बंद के लिए पुलिस को बोल देते। पुलिस ट्रैफिक रुकवा देती और उनका बंद सफल हो जाता। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने गुरुवार को बिहार में दुनियाभर की गुंडागर्दी की। आरोप लगाया कि भाजपाइयों ने सरेआम महिलाओं और शिक्षिकाओं को पीटा, गर्भवती महिलाओं को रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, एम्बुलेंस को रोका, शहीद के परिजनों को पीटा लेकिन फिर भी ये लोग पंचा...