लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायत जनप्रतिनिधियों को अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ में मैनेजमेंट का पाठ पढ़ेंगे। सोमवार को पंचायती राज विभाग और आईआईएम लखनऊ के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया। जिसके तहत पंचायत जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक, वित्तीय व तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनकी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी। जिला पंचायत अध्यक्षों से लेकर ग्राम प्रधानों तक को चरणबद्ध ढंग से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिसके लिए अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन्हें तमाम चीजें सिखाई जाएंगी। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से संबंधित ज्ञान भी दिया जाएगा। एमओयू कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, प्रमुख सचिव, पंचायती राज अनिल कुमार व आईआईएम लखनऊ की चेयरपर्सन मैनेजमेंट ड...