बिहारशरीफ, जून 17 -- पंचायत जनप्रतिनिधियों को पेंशन दिलाने की मांग तेज 29 और 30 जून को पावापुरी में होगा दो दिवसीय सम्मेलन पावापुरी, निज संवाददाता। मंत्री, सांसद और विधायकों की तरह अब पंचायत जन प्रतिनिधियों को भी पेंशन देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी मुद्दे को लेकर पंचायत प्रतिनिधि संघ 29 और 30 जून को पावापुरी में दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगा। इसमें प्रदेश भर के सैकड़ों जन प्रतिनिधि शामिल होंगे और सरकार से मांग करेंगे कि ग्राम स्तर पर सेवा देने वाले प्रतिनिधियों को भी सम्मानजनक पेंशन योजना का लाभ मिले। संघ ने यह भी घोषणा की है कि पंचायत, नगर पंचायत के साथ अब पैक्स अध्यक्षों और सदस्यों को भी अपने संगठन में शामिल करेगा। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद ने कहा कि लंबे समय से पंचायत प्रतिनिधि जमीनी स्तर पर शासन की न...