हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी। पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने स्वाराज आश्रम में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि ये पंचायत चुनाव ही आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से लोग परेशान है। पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि पूरे जिले में एक बड़ी वरिष्ठ कांग्रेस जनो की कोर कमेटी बनाई जायेगी, जो पंचायत चुनावों में बारिकी से नजर बनाये रखेगी। यहां वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा, पूर्व प्रमुख हल्द्वानी भोला दत्त भट्ट, उमेश कबड़वाल, भुवन दर्मवाल, शेखर दानी, मनमोहन कनवाल, कैलाश दुमका, हेमंत पाठक, हेमंत बगडवाल, गणेश आर्या, प्रेम मेहरा, कुंदन नेगी, महेश कांडपाल, मयंक भट्ट, तारा नेगी, मधु सांगुड़ी, राजेंद्र खनवाल, सुरेश जोशी, मनोज शर्मा...