लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि यूपी में पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि महोबा में एक ही घर से 243 वोटर व दूसरे घर से 185 वोटर मिलना गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। ऐसे में कार्यकर्ता सावधान व सतर्क रहें। राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर पैनी निगाह रखेंगे और गड़बड़ियां मिलने पर उनकी शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून को लेकर जो फैसला दिया है, वह सराहनीय है। वक्फ का सीईओ मुस्लिम होना अनिवार्य किया जाए और बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्यों की संख्या सीमित करना भी सह...