संवाददाता, नवम्बर 28 -- यूपी के शाहजहांपुर में एक प्रधान के सिर में गोली मारकर बाइक सवार दो बदमाश मौके से फरार हो गए। सरेआम हुई इस वारदात से शाहजहांपुर में हड़कंप मच गया है। गोली से घायल प्रधान को तत्काल शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बरेली हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिवारीजनों के मुताबिक प्रधान की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना को आने वाले पंचायत चुनाव से पहले वर्चस्व की जंग से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना गुरुवार की रात करीब 10 बजे हुई। शाहजहांपुर के मिर्जापुर के जरियापुर गांव के प्रधान को सिर में गोली मारी गई। घटना के समय वह अपनी दुकान के सामने सड़क पर मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने तमंचा निकाला और प्रधान देवेंद्र पर गोली चला दी। गोली देवेंद्र के सिर के पि...