लखनऊ, दिसम्बर 7 -- यूपी में कुछ महीनों बाद ही पंचायत चुनाव होने हैं। पंचायत चुनाव को लेकर सीएम योगी अब यूपी के दौरे पर निकल चुके हैं। अलग-अलग जिलों में जाकर सीएम योगी अफसरों और संगठन के पदाधिकारियों संग मीटिंग करते नजर आए। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से सीधे अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में अफसरों संग मीटिंग की और जिले में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी सहारनपुर पहुंचे। सीएम योगी ने अफसरों की मीटिंग से पहले संगठन के कार्यकर्ताओं संग बैठक की, जिसमें उन्होंने पंचायत चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जुटने की अपील की। सीएम योगी के दौरे के चलते दोनों जिलों में पुलिस फोर्स अलर्ट रही। सीएम योगी अब सोमवार को मुरादाबाद, गाजियाबाद और फिर आगरा जाएंगे। 11 दिसंबर को सीएम योग...