मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थान के अधीन पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है। इसे लेकर पंचायती राज विभाग के सचिव ने सभी डीएम को पत्र भेजा है। उन्होंने इन मतदान केंद्रों पर भौतिक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराते हुए रिपोर्ट मांगी है। भौतिक निरीक्षण के दौरान देखा जाएगा कि मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और बिजली की व्यवस्था है अथवा नहीं। जहां-जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं होंगी, उसकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजने को कहा गया है। साथ ही उन मतदान केंद्रों पर अपने स्तर से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करने को कहा है, ताकि चुनाव आयोग की गाइडलाइन ...